अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

ओमनी चालक की लापरवाही से मोटरसाइकिल चालक की गई जान।

बाइक सवार को ओमनी चालक ने मारा ठोकर, मौके में हुई युवक की मौत

तहलका न्यूज दुर्ग// पुलगांव थाना अंतर्गत हाईवे पर बुधवार की रात ओमनी चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मोटरसाइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे बनबघेरा सोमनी निवासी बलिराम मंडावी 51 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 08ए एच 5993 पर सवार होकर दुर्ग से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान हाइवे मार्ग पर ओमनी वाहन क्रमांक सी जी 07-9225 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बलिराम मांडवी की मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। इससे बलिराम के सिर पर गंभीर चोटे आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं ओमनी भी पलट गई। आरोपी चालक अपनी वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलगांव थाना प्रभारी तपेश्वर सिंह नेताम ने बताया कि मृतक बलिराम मंडावी मालवीय नगर में किसी का ट्रक चलाता था और वह काम पर से वापस घर लौट रहा था।मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button