अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

राजीव भवन में बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों के बीच हुई तीखी नोंक झोंक

तहलका न्यूज दुर्ग// अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 139 वां स्थापना दिवस के अवसर पर नागपुर चलो अभियान के तहत दुर्ग के राजीव भवन में हुई बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में हुई बहस, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ भीतर घात करने वाले पर कार्यवाई की मांग को लेकर जमकर हुई नारेबाजी, इसी बीच पूर्व विधायक अरुण वोरा और वरिष्ठ पूर्व महापौर के बीच हुई तीखी नोक झौक।

दुर्ग के राजीव भवन में बुधवार को एक मामला सामने आया जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 139 वां स्थापना दिवस के अवसर पर नागपुर चलो अभियान के तहत बैठक आहूत की गई जिसमे कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, इस दौरान नागपुर चलने और पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर हुई चर्चा के बीच विधानभा में हुई हार की बात सामने आ गई वही मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कांग्रेस से भीतर घात करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की और इसको लेकर नारेबाजी भी की। इसी बीच किसी बात को लेकर दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा भी अपने आप को रोक न पाए और कांग्रेस के पूर्व महापौर और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता से भीड़ पड़े मामला इतना गंभीर होता रहा की वे दोनो एक दूसरे पर उंगली दिखाकर अपना आक्रोश जताया।


जिसके बाद वहा उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच सवाल और जवाब का दौर शुरू हुआ जिसमे विधान सभा चुनाव में हुई हार का ठीकरा कांग्रेस के लोगो के द्वारा मिले धोखे को बताया जिम्मेदार और साथ ही गद्दारों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर जमकर नारे बाजी की गई।

Related Articles

Back to top button