अपना जिलाकबीरधाम जिला

स्वच्छता की ओर बड़ा कदमः कवर्धा में महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत

महा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने की अपील

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की मंशा के अनुरूप स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित कवर्धा के संकल्प को साकार करने की दिशा में आज से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु कवर्धा नगर पालिका द्वारा महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि स्वच्छ सुंदर व विकसित कवर्धा के संकल्पों को साकार करने अब कवर्धा शहर के समस्त नाला, नालियों की सफाई के लिए वार्डो में स्वच्छता महा अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत शहर के सभी 27 वार्डों में स्थित नालों और नालियों की व्यापक सफाई की अतिरिक्त मानव बल के माध्यम से कराई जाएगी, जिससे जनस्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ शहर की स्वच्छता और सौंदर्य में भी वृद्धि होगी। महा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 21 से किया गया, जहाँ सफाई कर्मचारियों ने विशेष उपकरणों और संसाधनों के साथ सफाई कार्य प्रारंभ किया। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रवंशी ने बताया कि यह अभियान केवल एक सफाई कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक जनआंदोलन है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है।

नाली के उपर बने चबुतरा हटाने अपील
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि महा स्वच्छता अभियान सभी वार्डो में चलाया जाना है महा अभियान की शुरूवात आज से शुरूवात हो गई है उन्होनें शहरवासियों से अपील करते हुए अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें और इस पहल को सफल बनाने में सहभागी बनें। तथा नाला, नाली के उपर बने स्लैब, चबुतरा को स्वयं से हटा लेवें, अन्यथा सफाई के दौरान स्लैब, चबुतरा को तोड़कर सफाई कार्य किया जावेगा।
इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, सभापति दुर्गेश अवस्थी, पार्षद सुरेन्द्र पाण्डेय, सौखी आहिरवार, सोनु उपाध्याय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू सहित वार्डवासीजन अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button