अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने स्वयं व अपने परिवार को पिलाया जहर।

तहलका न्यूज// दुर्ग जिले के जामूल थाना क्षेत्र में एक लोमहर्षक मामला सामने आया है, हेमलाल वर्मा जो कि पेशे से गैरेज मैकेनिक है, जिसकी पत्नी का नाम जाह्नवी वर्मा और बच्ची का नाम मुस्कान है कि जहर सेवन से मौत हो गई है, साथ ही प्रिया की स्थिति गंभीर बनी हुई है, देर रात परिवार के मुखिया हेमलाल ने सभी को सर्दी खांसी की आयुर्वेदिक दवा के बहाने जहर पिला दिया और खुद भी पी लिया, जिसके बाद हेमलाल और मुस्कान की मौत हो गई, तो वही जाह्नवी और प्रिया को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हेमलाल ने किस कारण यह सब किया इसकी जांच पड़ताल जामुल थाने की पुलिस टीम कर रही है, प्रिया 14 वर्ष और मृतक मुस्कान 11 साल की है,, आर्थिक तंगी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button