हत्या मामले में पुलिस ने तपन सरकार के घर मारा छापा, गैंगस्टर तपन सरकार हुआ फरार
तहलका न्यूज दुर्ग// जिले के खुर्सीपार भिलाई थाना क्षेत्र में पैसों के लिए लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तपन सरकार के घर छापामार कार्यवाही करते हुए घर की तलाशी ली, पर गैंगस्टर तपन सरकार फरार होने में कामयाब हो गया, दुर्ग पुलिस पता साजी में जुटी हुई है, खुर्सीपार क्षेत्र में 9 मार्च 2023 को मृतक शुभम राजपूत की आरोपी सेवक निषाद ने धारदार हथियार से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सेवक निषाद को गिरफ्तार कर लिया,, आरोपी सेवक निषाद ने पुछताछ में पुलिस को बताया था कि मृतक शुभम राजपूत तपन सरकार के नाम पर रंगदारी करते हुए पैसा वसूली करता था, होली के दिन भी मृतक आरोपी से पैसों की मांग कर रहा था, इसी दौरान दोनो के बीच वाद विवाद हुआ और आरोपी सेवक निषाद ने मृतक पर धारदार हथियार से गले में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया, मृतक शुभम राजपूत की हत्या में तपन सरकार का हाथ होने के शक पर पुलिस की सयुक्त टीम ने तपन सरकार के घर पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया,,