कबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

पुलिस जन चौपाल: ग्राम वासियों को गाँव को अपराध व नशा मुक्त बनाने, बच्चों को शिक्षित करने, ग्राम दामापुर में पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया …

कबीरधाम. कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक श्री कार्तिकेश्वर जांगड़े के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी दामापुर उप.निरीक्षक श्री विमल लावनिया द्वारा ग्राम दामापुर में पुलिस जन चौपाल दिनांक-25.12.2023 को लगाया गया।

जहां उपस्थित ग्राम वासियों को गाँव को अपराध व नशा मुक्त बनाने, बच्चों को शिक्षित करने, वर्तमान में हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक रहने, व साइबर क्राइम के संबंध में केवाईसी अपडेट, लुभावने ऑफर के लिंक को क्लिक न करने ओटीपी शेयर न करने गाँव में सोना चांदी चमकने वाले व्यक्तियों एवं फेरी लगाने वाले, तथा अपराधिक संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने, अवैध शराब, सट्टा, जुआ में पूर्णता रोक लगाने हेतु पुलिस को सूचना देने उपस्थित ग्रामवासियों, सरपंच कोटवार एवं जनप्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी दिया गया। पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम में ग्राम दामापुर के सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण तथा क्षेत्रवासी आमजन महिला/ पुरुष, अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button