प्रचुर मात्रा में खनिज और वन संपदा का वैल्यू एडिशन कर छत्तीसगढ़ सरकार ला रही रिफॉर्म

तहलका न्यूज़ रायपुर// प्रदेश में प्रचुर मात्रा में खनिज और वन संपदा है जिसका वैल्यू एडिशन कर प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने की दिशा में सरकार काम कर रही है इसके अलावा मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हर क्षेत्र में रिफॉर्म लाने का प्रयास किया जाएगा, हमारे राज्य में 100 से ज्यादा वनोपज है, जिनका वैल्यू एडिशन प्रारंभिक हो चुका है, आगे उन्होंने कहा कि कृषि को और आगे बढ़ाने के लिए मत्स्य पालन, पशुपालन आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही पहले जो भ्रष्टाचार होता था अब उसका का रास्ता ही बंद कर रहे है, पहले कोयले के लिए ऑफलाइन टीपी जारी होता था इससे चोरी बहुत होती थी उसको हमने बंद कर दिया, उसके जगह ऑनलाइन टीपी शुरू कर दी गई है। जहां भी लीकेजखोरी और कमीशन का रास्ता था उन सब को हमने बंद करवा दिया, इन सब से आने वाले समय में प्रदेश का राजस्व खूब बढ़ेगा, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ खनिज संपदा में लगभग समान है लेकिन उड़ीसा का राजस्व आय लगभग 50 करोड़ है और वही छत्तीसगढ़ का 13 करोड़ है, इसीलिए खनिज और वन संपदा में रिफॉर्म ला रहे हैं ताकि प्रदेश का भी राजस्व आय उड़ीसा के बराबर हो सके, और छत्तीसगढ़ भी संपन्न राज्य के रूप में विकसित हो सके।