कबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पक्ष में स्वास्थ्य फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन…

कवर्धा. नियमीरीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मियों द्वारा संयुक्त मोर्चा खोलकर अनिश्चित कालीन हड़ताल किया गया था , लगभग महीने भर चले हड़ताल के बाद तात्कालिक सरकार की ओर से राज्य के समस्त विभाग के संविदा अधिकारियों – कर्मचारियों का 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी . उक्त घोषणा का परिपालन अनेक विभागों में किया जा चूका है लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कर्चारियों को इसका लाभ अब तक नहीं मिला, जबकि शासन की ओर से अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से इसके लिए बाकायदा बजट स्वीकृत किया जा चूका है . हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से एनएचएम स्टाफ के वेतन उक्त वेतन वृद्धि के संबंध में पत्र जारी करके 27 की जगह केवल 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का निर्देश दिया गया है . उक्त निर्देश के विरोध व नियमानुसार 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आज कबीरधाम के समस्त स्वास्थ्य संगठनों को समाहित कर बनाये गए स्वास्थ्य फेडरेशन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है .

फेडरेशन के जिला संयोजक सागर सिंह राजपूत ने बताया कि फेडरेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के समस्त कैडर के अधिकारियो – कर्मचारियों की हक की मांगों को शासन तक पहुंचाने , स्वास्थ्य स्टाफ के हितों की रक्षा व उनके पक्ष में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि इसी कड़ी में फेडरेशन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के संविदा अधिकारीयों कर्मचारियों के लिए शासन द्वारा घोषित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ जल्द से जल्द दिलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है .

Related Articles

Back to top button