अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
गौतम नगर में डायरिया से एक महिला की हुई मृत्यु
तहलका न्यूज दुर्ग// गौतम नगर में डायरिया से एक महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, आज तक 78 केस सामने आए, स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि गौतम नगर में स्वास्थ्य अमला लगा हुआ है लगातार डायरिया का प्रकोप कम हो रहा है, लगातार लोगों को क्लोरीन टैबलेट वितरण किया जा रहा है, साथ ही पानी उबालकर पीने उबालकर पीने को कहा जा रहा है, वही एक महिला की मौत हो चुकी है, बोर से मिलने वाला पानी फिलहाल बंद कराया गया है, पानी टैंकर के माध्यम से वार्ड वासी को दिया जा रहा है।