अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अनियंत्रित वाहन की ठोकर ने आठ माह की मासूम बच्ची की ले ली जान

तहलका न्यूज दुर्ग// घर के पास खेल रही आठ माह की मासूम को चार पहिया वाहन cg 04 LP 0749 ने समोदा मोड़ पे ठोकर मार दी। घटना में मासूम की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने चालक मुकेश देशमुख के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है। जेवरा सिरसा पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्राम समोदा निवासी सुभाष जोशी की पुत्री रितिका जोशी सुबह 9:30 बजे अपने घर के पास खेल रही थी। उसके पिता भी बाहर बैठे थे। अचानक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से कार वाहन आया और रितिका को ठोकर मार दिया। घटना में गंभीर रुप से घायल रितीका को उपचार के लिए परिजन अस्पताल लेकर गए।जहा उसे मृत घोषित किया गया ।

Related Articles

Back to top button