लाउड स्पीकर बंद कराने के नाम पर हुई मारपीट, युवकों द्वारा तलवार निकालकर लोगो को डराने धमकाने का मामला आया सामने
तहलका न्यूज// दुर्ग के पोटिया वार्ड स्तिथ कुंदरा पारा में लाउड स्पीकार की आवाज बंद कराने के नाम पर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना, वही इस मामले में वार्डवासी पदनाभपुर थाने पहुंच तीनों युवकों पर करवाई की जाने की मांग की।
दुर्ग में वार्ड 54 पोटिया स्तिथ कुंदरा पारा में गुरु घासी दास जयंती के दिन उसी मोहल्ले के तीन युवकों द्वारा त्योहार के दिन बज रहे लाउड स्पीकर की आवाज बंद कराने को लेकर हुए विवाद पर वार्ड वासियों ने तीनों युवक लेखराम, गोपा, अक्षय के साथ जबरन परेशान करने के नाम पर वार्डवासियों ने अपनी आपत्ति जताई जिसके बाद बढ़ते हुए इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और इतना ही नहीं इन युवकों द्वारा तलवार निकाल मोहल्ले के उन लोगो को डराने धमकाने के साथ ही सभी के बीच मारपीट की घटना हुई जिससे उस युवक के चेहरे पर मार लगी और इस लड़ाई में कुछ को चोट भी आई जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, इस मामले में वार्ड वासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में मोहल्ले वासियों ने पद्नभापुर थाने पहुंच तीनों युवकों पर जबरन परेशान और रंगदारी किए जाने का आक्रोश जताते अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने पदनाभपुर थाना अनिल साहू के साथ मामले की जानकारी लेकर दोषी पर कार्रवाई किए जाने की बात कही।