कबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

थाना कोतवाली का अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, 2आरोपी को किया गिरफ्तार…

कवर्धा.थाना कोतवाली का अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही देखने को मिली. मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की नया बस स्टैंड के पास 02 व्यक्ति मोटर सायकल मे अवैध शराब ले जा रहे है. सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर . मोके से आरोपी (1)भीषम कौशिक पिता नरोत्तम निवासी बन्दोंरा (2)दीपक कौशिक पिता गणेश कौशिक दोनों निवासी बन्दोंरा है . आरोपी के  कब्जे से 46 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 3600 रु व एक सफ़ेद रंग की पल्सर गाड़ी कीमती 105000 रु को जप्त कर अपराध क्रमांक 886/23 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही मे ASI बंदे सिंह, HC- बालक दास, C-अजय, लक्ष्मण, विलकेश का सराहनीय कार्य रहा.

Related Articles

Back to top button