अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

जल्द ही शहर सुसज्जित और व्यवस्थित करने का प्रयास शुरू किया जाएगा — गजेंद्र यादव

जल्द ही शहर सुसज्जित और व्यवस्थित करने का प्रयास शुरू किया जाएगा -- गजेंद्र यादव

इंदिरा मार्केट में समस्याओं का जायजा लेकर विधायक गजेंद्र यादव ने निदान को लेकर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
तहलका न्यूज़ दुर्ग// शहर के नवनिर्वाचित विधायक गजेंद्र यादव ने बीते दिनों शहर के इंदिरा मार्केट एवं उसके आसपास क्षेत्र के प्रमुख मार्गो से पैदल घूमते हुए व्यापारियों एवं नागरिकों से चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों से उसके निदान को लेकर कार्रवाई की बात की इस अवसर पर उनके साथ ट्रैफिक डीएसपी सतीश कुमार, सी एस पी मनी शंकर चंद्रा, कोतवाली थाना टी आई महेश ध्रुव, मोहन नगर टी आई विजय कुमार यादव सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि हमने हमेशा देखा कि शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र इंदिरा मार्केट में लगातार ट्रैफिक की समस्या आ रही है और उसका सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण था साथ ही साथ पार्किंग आवारा मवेशी के कारण भी व्यापारी बंधुओं को भी दिक्कतें आती है छोटे सवारी वाहन के अन्यत्र इधर-उधर खड़े हो जाने से भी ट्रैफिक की समस्याएं होती हैं आज निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा कब्जाधारियों के कब्जे से मुक्ति के लिए नगर निगम का अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि आम जनमानस को भी किसी प्रकार की समस्याएं ना हो सके ” हम सब का एक ही सपना सुघ्घर दुर्ग हो अपना ” सपने को पूर्ण करने के लिए सबका साथ की आवश्यकता है

निरीक्षण के दौरान श्याम शर्मा, हेमंत देवांगन, किशोर अहीरवाल ,सोहन जैन, सत्यम शर्मा ,तारकेश साहू, नंदकिशोर ,आशुतोष यादव ,अंशु राज यादव ,अतुल पहाड़े, अजय कनौजिया, हेमंत अनंता, अमित पटेल, गुलाब वर्मा, अजीत वेद, अजीत साहू ,विवेक सिंह, अनिकेत यादव ,नारायण शर्मा, प्रकाश राजपूत, अविनाश राजपूत, नवीन साहू ,सुबोध श्रीवास्तव ,विकास श्रीवास्तव ,कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, राहुल दीक्षित उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button