अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

शहर वासियों के मंशा अनुरूप जल्द ही सूर्या होटल से ग्रीन चौक तक नए ब्रिज की मिलेगी सौगात– गजेंद्र यादव

शहर वासियों के मंशा अनुरूप जल्द ही सूर्या होटल से ग्रीन चौक तक नए ब्रिज की मिलेगी सौगात-- गजेंद्र यादव

विधायक गजेंद्र यादव के निर्देशानुसार सिकोला भाटा ब्रिज पर डामरीकरण का कार्य किया गया प्रारंभ
तहलका न्यूज़ दुर्ग// विगत दिनों दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के द्वारा सिकोला भाटा ब्रिज पर Bridge Corporation and Public Works Department Officers के साथ निरीक्षण के दौरान उसके डामरीकरण एवं सूर्या होटल के पास से ग्रीन चौक तक नए ब्रिज के लिए Proposal तैयार करने के लिए कहा गया था इसे लेकर आज ग्रीन चौक से सूर्या होटल तक ब्रिज के ऊपर चल रहे डामरीकरण का कार्य का निरीक्षण दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव द्वारा किया गया, साथ ही साथ इस कार्य को जल्दी खत्म करने का आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित पीडब्ल्यूडी अधिकारी उरकुडे को दिया
इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि ग्रीन चौक हमारा शहर का हृदय स्थल है और वहां पर स्थित ब्रिज काफी पुराना हो चुका है जिसकी आयु लगभग 35 वर्ष पुराना है और जो आज की स्थिति में काफी जीर्ण शीर्ण हो चुका है निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है और पिचिंग के कार्य को जल्द से जल्द खत्म करने को कहा है साथ ही शहर में यातायात का दबाव काफी बढ़ चुका है और शहर वासियों के मानसा के अनुरूप चौड़ा ब्रिज सूर्या होटल के पास से ग्रीन चौक तक नया ब्रिज का भी Proposal हमने तैयार कर लिया है जिसे लेकर जिलाधीश के साथ हमारी बैठक हो चुकी है और जल्द ही रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात सपना मूर्त रूप लेगा
निरीक्षण के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर पार्षद, शिवेंद्र परिहार, काशीराम कोसरे, साजन जोसेफ, दिलीप साहू, उमेश यादव, अनिकेत यादव, प्रांजल सिंह, नवीन पटेल, विजय खत्री, और उदय पाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button