अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अज्ञात आरोपी युवक की हत्या कर हुए फरार, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस!

तहलका न्यूज दुर्ग// कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक की हत्या कर लाश को अज्ञात आरोपी ठिकाने लगाने के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुचकर शव का शिनाख्त करने के बाद मरचूरी भेज दिया गया है। कोतवाली दुर्ग पुलिस ने बताया कि बेलदार पारा हनुमान मंदिर के पास नया पारा दुर्ग निवासी रॉकी देशमुख 24 वर्ष की लाश बघेरा रेलवे फाटक के पहले मिला है। रॉकी के सिर समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट के निशान मिले है। घटनास्थल पर पुलिस को लाठी और डंडा भी बरामद हुआ है। मृतक मजदूर किस्म का है। पुलिस ने मृतक का शिनाख्त आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद हो पाया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। पुलिस आसपास में लगी सीसी कैमरों को भी खंगाला रहा है। सीएसपी मणी शंकर चंद्रा ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आसपास के संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी गई है। मृतक को कहां-कहां पर चोट आई है। पीएम के बाद ही इसका पता चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button