अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

प्रगतिरत कार्यो को समयसीमा में पूरा करने के लिए महापौर व आयुक्त ने  अफसरों को दिये निर्देश,

प्रगतिरत कार्यो को समयसीमा में पूरा करने के लिए महापौर व आयुक्त ने  अफसरों को दिये निर्देश,

तहलका न्यूज़ दुर्ग// नगर निगम दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम के लोककर्म विभाग से संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित देते हुए कहा है कि निगम के विकास व निर्माण कार्यो में अपेक्षित गति लाये, तथा प्रगतिरत कार्यो को निर्धारित समयसीमा के अंदर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि सेवाओ व सुविधाओ से जुड़े कार्यो, सभी प्रगतिरत कार्य की समीक्षा के साथ साथ महापौर निधि, पार्षद निधि और एल्डरमेन निधि,अधोसंरचना, 15वे वित्त अन्य मदो के अंतर्गत प्रस्तावित, प्रगतिरत व पूर्ण हो चुके कार्यो की जोनवार तथा मदवार विस्तार से समीक्षा की।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा समयसीमा में अनिवार्य रूप से सभी कार्यों को पूरा करने कहा, उन्होंने कहा है कि संबधित अफसर कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करे तथा कार्य पूर्ण गुणवक्ता के साथ हो रहा है, यह अंतिम रूप से सुनिक्षित करें। अमृत मिशन के कार्यो की जानकारी रिपोर्ट भी मांगी गई। इसके अलावा तालाबो के कार्यो को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया। बैठक में उपस्थित लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, राजेश पांडेय, सहायक अभियंता जितेंद्र समैया, आरके पालिया, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, संजय ठाकुर, वीपी मिश्रा, लेखाधिकारी आरके बोरकर, पंकज साहू, भारती ठाकुर, हरिशंकर साहू एवं करण यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button