अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

हमारे जीवन में खेलो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, खेल हमें निरोग, दीर्घायु एवं स्वस्थ बनाए रखता है– गजेंद्र यादव

विधायक गजेंद्र यादव ने खेल प्रतियोगियों का सम्मान कर उन्हें किया प्रोत्साहित
तहलका न्यूज दुर्ग// सुराणा लॉ एंड कॉमर्स कॉलेज दुर्ग में इंटर कॉलेज एथलीट स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव उपस्थित रहे। उनके साथ दुर्ग जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनायक नातू हेमंत देवांगन, कृष्णा निर्मलकर एवं महेश सार्वा उपस्थित रहे सुराना ला एंड कॉमर्स कॉलेज बीपीईडी एवं एग्जीक्यूटिव शिवराज राऊत की अध्यक्षता में खेल स्पर्धा संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग शहर के नवनिर्वाचित विधायक गजेंद्र यादव का प्राचार्य पूजा मल्होत्रा, पूरे स्टाफ एवं बच्चों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। विजई छात्रों को विधायक गजेंद्र यादव ने मेडल व पुरस्कार से सम्मानित कर उनका हौसला आफजई किया। विजय छात्रों में बालक वर्ग से 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सनी यादव द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जसवंत वर्मा और बालिका वर्ग से क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली शीतल काजल एवं डिंपल सहित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबंधित बालोद, बेमेतरा, भिलाई, दुर्ग, पाटन, व रिसाली कॉलेज के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे विधायक गजेंद्र यादव ने इस अवसर पर बच्चों के साथ खेलों का अभ्यास किया।

इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि खेल ही हमें निरोग दीर्घायु एवं स्वस्थ बनाए रखता है खेलों के कारण आदमी अगर करियर बनता है तो निश्चित तौर पर उसका जीवन स्तर सुधरता है साथ ही साथ देश का नाम रोशन करता भी है खेल प्रतिभा हमारे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दुर्ग में भी बहुत है बस उन्हें एक प्लेटफार्म की आवश्यकता है मेरा प्रयास रहेगा कि मैं वह समस्त छात्र वह समस्त खिलाड़ी जिसे प्लेटफार्म की आवश्यकता है उसे दिलाने का प्रयास करूंगा।

Related Articles

Back to top button