कवर्धा

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन…

कवर्धा. दैहानडीह संकुल स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिंगारपुर जंगल में दिनांक 8दिसम्बर को बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर तिलक,माल्यार्पण कर ,दीप प्रज्ज्वलित किया श्री मनीराम छेदावी,सरपंच प्रतिनिधि, हुमलाल पटेल उपसरपंच, लाला साहू, रामचंद्र पटेल, रुपेश साहू, ,60मी.,100मी.,200मी.,400मी. दौड, बोरा दौड़, जलेबी दौड़,आलू दौड़, सुरीली कुर्सी दौड़, मटका दौड़ खो- खो, कबड्ड़ी , रस्साकसी, वालीबाल, बालक बालिका का प्रतियोगिता का संपन्न हुआ।


9 दिसम्बर को शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर जंगल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगारपुर जंगल, बचेडी़,दैहानडीह, बड़ौदाखुर्द,पडकीपारा,मंजगाव, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिता सम्मिलित रहे।
संकुल दैहानडीह स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफल बनाने में रामनारायण दुबे, संकुल प्राचार्य त्रिलोक राजपूत संकुल समन्वयक कुंजबिहारी साहू, जिरधन नवरंग, नरेन्द्र राजपूत, सेवक साहू, प्रमोद वर्मा, मुकेश जायसवाल, प्रतिमा मंडावी, दुर्दना खातून,  अंजू सारथी, तृप्ति जायसवाल, मो ईशाक खान, गुनुराम चंद्रवंशी, अशोक नायक, शंकर सोनी, राजू महोबिया, विनोद देवांगन,रामाधीन साहू, प्रकाश चौबे, कोदूलाल पाटिल, रमेश चौरिया, रामप्रसाद शर्मा, बिहारी चंद्रवंशी,चंद्रभान ठाकुर, संजय धुर्वे, हृदय देहारी शिक्षक गण ने दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक समापन कराया।

Related Articles

Back to top button