अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दुर्ग पुलिस ने छात्राओ से Good Samaritan बनने कि, की अपील

यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दुर्ग पुलिस ने छात्राओ से Good Samaritan बनने कि, की अपील

???? उप पुलिस अधीक्षक (यातायात )द्वारा DAV स्कूल, हुडको में छात्र-छात्राओं को यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

???? यातायात पुलिस दुर्ग के द्वारा जिले के सभी स्कूलों में यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा।

???? उपस्थित छात्र/छात्राओं के माध्यम से की गयी अपील कि वे अपने माध्यम से परिजन, मित्र, पडोसी एवं रिश्तेदारो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की प्रयास करे।

???? सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की निसंकोच मदद कर उसकी जान बचाते हुये एक अच्छे Good Samaritan की भुमिका निभाने की अपील की गई।

तहलका न्यूज़ दुर्ग// वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियम संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 07 दिसम्बर 2023 को सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा DAV स्कूल हुडको में उपस्थित छात्र/छात्राओ एवं शिक्षकगणों को यातायात नियमो की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें सर्वप्रथम यातायात के प्रमुख घटक 04-ई के बारे में बताया गया पहला-ई रोड इंनजीनियरिंग, दूसरा-ई एजुकेशन इसके अंतर्गत पैदल चलने के नियम, रोड मार्किग, रोड साईन बोर्ड एवं वाहन चलाने के नियम तीसरा-ई इन्फोसमेन्ट इसके अंतर्गत पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के उपर कार्यवाही करना चौथा-ई इंमरजेन्सी केयर इसके अंतर्गत सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार किया जाना आता है। साथ ही साथ सडक में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए शासन द्वारा जारी किये गये Good Samaritan (नेक व्यक्ति) की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ स्कूली छात्र/छात्राओं से अपील की गई की वे जो जानकारी आज उन्हे प्राप्त हुई है उसे अपने परिजन, रिस्तेदार एवं मित्रगण से साझा कर यातायात नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाये, छात्र जीवन एक अनुशासन मे रहकर जीवन व्यतीत करता है उसी प्रकार सड़क मे भी एक अनुशासित वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकता है। उप पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा कहा गया की हमारा लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं मे होने वाली मौत को रोकना है जिसके लिए एक वाहन चालक को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना अति-आवश्यक है वैसे ही नाबालिक को बिना लायसेंस वाहन चालन नही करना चाहिए।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्राचार्य एवं शिक्षकगण, तथा यातायात पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button