आदतन चोर दो एक्टिवा व मोबाइल के साथ हुए गिरफ्तार!

तहलका न्यूज दुर्ग// सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपी का चेहरा आ जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक्टिवा वाहन एवं झपट्टा मारकर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो एक्टिवा एवं एक वीवो कंपनी के मोबाइल बरामद किया है।
थाना भिलाई नगर में 2 मार्च को अवधेश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 फरवरी को उसकी एक्टिवा CG07AU6645 को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। इस पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने एक ही समान तरीके से दो वाहन एक्टिवा चोरी होने के मामले को ध्यान में रखते हुए जांच प्रारंभ कर दी थी। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था, जिसमें एक आरोपी दिखाई दे रहा था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेही कमल कुमार ठाकुर उर्फ गोलू निवासी मरोदा को पकड़ा। आरोपी कमल कुमार ठाकुर 23 वर्ष थाना नेवई ने प्रार्थी की एक्टिवा एवं एक अन्य जगह पर खड़ी सफेद रंग की एक्टिवा की चोरी करना स्वीकारा वहीं आरोपी ने स्वीकारा कि एक लड़की पैदल जा रही थी तब उसने उसके हाथ से वीवो कंपनी का मोबाइल छिन कर भाग गया था।