जीआरपी में 13 साल की सेवा पूर्ण होने के बाद अभी भी जरूरतमंदों की मदद कर, दे रहे सेवाभावना का परिचय।
जीआरपी में 13 साल की सेवा पूर्ण होने के बाद अभी भी जरूरतमंदों की मदद कर, दे रहे सेवाभावना का परिचय।

तहलका न्यूज़ दुर्ग// Government Railway police की सेवा में 13 साल पूर्ण होने पर कर्मचारी ने सेवा भावना का परिचय दिया है। वर्तमान में ठंड को देखते हुए कर्मचारी ने गरीब बच्चों को गर्म कपड़े व बुजुर्ग महिलाओं को शाल भेंट किया।
उरगा अंतर्गत ग्राम फरसवानी के संतोष राठौर रेलवे में जीआरपी के तौर पर बिलासपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विगत 13 वर्ष पूर्व उनका चयन जीआरपी में हुआ था। शुरुआत से ही वे सेवाभावी कार्यों में योगदान देते रहे हैं। रेलवे में सेवा के बाद भी सामाजिक कार्यों का क्रम जारी है। इसी कड़ी में उन्होंने विभाग में 13 साल की सेवा पूर्ण होने पर सेवाभावना का परिचय दिया है। उन्होंने इस अवसर को खास बनाने के लिए जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने का मन बनाया था। जिसे लेकर उन्होंने बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं को ठंड से बचने के लिए शाल और गर्म कपड़े उपलब्ध कराए हैं। ग्राम देवलापाठ के आश्रित ग्राम मैनपारा के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर उन्होंने बच्चों को गर्म कपड़े भेंट किए। साथ ही महिलाओं से भी मुलाकात की। इसी तरह राठौर अपने जन्मदिन पर भी बच्चों और जरूरतमंदों को भेंट प्रदान करते हैं। जुलाई माह में उन्होंने अपने जन्मदिन पर मैनपारा स्कूल के बच्चों को कापी और पेन उपहार स्वरूप दिए थे। वे 30 बार जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए रक्तदान भी दे चुके हैं।