कवर्धा
मछ्ली पालन विभाग को जिला मुख्यालय मे संचालित करने हेतु दीना मल्लाह ने सौपा ज्ञापन…

कवर्धा. दीना मल्लाह द्वारा जिले के मछुवारो के समस्या को देखते हुए दिन बुधवार को शासकीय मत्स्य पालन हेचरी खरबाना कला जा कर, वह संचलित मछली विभाग के कार्यालय जो की जिला मुख्यालय से 7 – 8 किलोमीटर दूर है एवम पूर्व मे संचालित विभाग के पास आज दिनाक तक कोई सूचना बोर्ड नही लगाया गया है. जिससे जिले के मछुआरों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है उस समस्या को देखते हुए दीना मल्लाह ने सहायक संचालक को मिलकर समस्या से अवगत करवाया और आगे मछुआरों को कोई परेशानी ना हो इसलिए पूर्व मे संचालित विभाग स्थल के पास नवीन स्थल की जानकारी के लिए नोटिस बोर्ड लगने और विभाग को जल्द से जल्द जिला मुख्यालय के अंदर संचलित करने का आग्रह किया ज्ञापन.
देते समय भाजपा मछुवार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीना मल्लाह,सदस्य अजय निषाद छोटू निषाद और अन्य लोग शामिल थे.