कवर्धा की खास ख़बरें
ग्राम अमलीटोला में एक युवक ने लिया अपनी पत्नी की जान और लगाया खुद को फसी

थाना कुकदुर क्षेत्र के ग्राम अमलीटोला बदना में एक युवक अपनी पत्नी को मारकर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पुलिस टीम के द्वारा पहुंचकर जांच किया जा रहा है। मृतक का नाम राम सिंग मरावी पिता तिजऊ मरावी। पत्नि सरोज बाई मरावी, कारण अज्ञात घटना आज रात की है।



