दुर्ग जनसंपर्क अधिकारी की अनदेखी और मनमर्जी के चलते पत्रकार हुए पास से वंचित, सिर्फ चेहरा देखकर रिलीज किया पास
यूट्यूब, पोर्टल सहित साप्ताहिक अखबार के लोगो का बनाया गया पास, वही प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लोगो को रखा गया पास से वंचित
तहलका न्यूज दुर्ग// विधानसभा मतगणना 2023@ दुर्ग. विधानसभा चुनाव 2023 के बाद रविवार को सभी 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना की जाएगी जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा मीडिया को मतगणना स्थल पर आने जाने के साथ ही वहां रहकर कार्य करने के लिए पास जारी किया गया है जो की सभी चुनाव में होता आ रहा है लेकिन इस बार दुर्ग जनसंपर्क विभाग की अनदेखी और मनमर्जी के चलते दुर्ग के स्थानीय प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों का पास अब तक नहीं बन पाया है जिसकी शिकायत पत्रकारों ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से चर्चा कर की। इसके बाद दुर्ग कलेक्टर ने पास जल्द बनाए जाने की बात कही…
वही दुर्ग कलेक्टर से चर्चा के बाद जनसंपर्क विभाग के अधिकारी से बात की, तो उन्होंने साफ पल्ला झाड़ते हुए कहा की मैने पास बन जाने की बात नहीं की है कलेक्टर सर ने की है??
साप्ताहिक अखबार को दैनिक अखबार मानकर बनाया गया पास
दुर्ग जिला जनसंपर्क विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार साथ ही उनके रजिस्टर में सभी दैनिक अखबारों के नाम के लिस्ट का अवलोकन करने के बाद पता चला कि मतगणना स्थल के लिए जारी किए गए पास में यूट्यूब, पोर्टल सहित साप्ताहिक अखबार के नाम से पास जारी किया गया है जिसकी जानकारी मीडिया के लोगों ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के सामने रखी और जनसंपर्क अधिकारियों के सामने रूबरू कराया तो उन अधिकारियों ने उसे साप्ताहिक अखबार को दैनिक बताते हुए अपनी सफाई पेश की मगर हकीकत में जनसंपर्क विभाग के रजिस्टर से दैनिक अखबार के लिस्ट में उस अखबार का नाम ही नहीं है मानो ऐसा माना जा रहा है कि जनसंपर्क विभाग ने सिर्फ चेहरा देखकर ही पास बनाया है और कुछ स्थानीय पत्रकारों को वंचित रखा हुआ है आखिर इसका क्या कारण है यह तो जिला प्रशासन ही बता सकता है।