कांकेर के जंगल में कालेज छात्रा के साथ हुआ बलात्कार, आरोपी…

कांकेर: जिले के जंगल में एक छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया| घटना थाना क्षेत्र के व्यास्कोंगेरा जंगल का है आरोपी पुलिस की हिरासत में है. पीडिता कालेज छात्रा है और वह आरोपी को जानती थी घुमने जाने के बहाने आरोपी युवती को कार में आपने साथ जंगलो में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया छात्रा ने जब बलात्कार का विरोध किया और अपनी सहपाठी को फोन किया तो आरोपी ने उसका फोन छिनकर उसके कार की पिछली सीट पर फ़ेंक दिया| उन्होंने कहा फोन चालू था ऐसे में पीडिता की सहपाठी ने उसकी चींखे सुनी और तत्काल पुलिस से संपर्क किया| उन्होंने बताया की फोन का लोकेशन पता करके युवती को बचाया गया| आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता के धाराओं 37६ ( बलात्कार) 376 (2) (महिला से बार बार बलात्कार), 323 ( जानबुझकर चोट पहुंचना) और 506 ( धमकी देना) में मामला दर्ज कर लिया गया है