मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर, 29 मार्च को देशभर में होगी प्रेस कांफ्रेंस

रायपुर. 29 मार्च को कांग्रेस देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है. जिसको लेकर सीएम 29 मार्च को उत्तरप्रदेश के लखनऊ दौरे पर रहेंगे. जहां वे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने पूरे देश में सत्याग्रह कर मोदी सरकार को घेरने का काम किया था.
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया है. राहुल की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस राजघाट में सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा, इस देश का प्रधानमंत्री कायर है. अब लगा दो केस मुझ पर और जेल ले जाओ. लेकिन सच्चाई यही है कि देश का प्रधानमंत्री कायर है. अपनी सत्ता के पीछे छिपा हुआ है. अहंकारी है और इस देश की बहुत पुरानी परंपरा है, हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा है कि अहंकारी राजा को जनता जवाब देती है.