कबीरधाम: मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

कवर्धा: दिनांक 02-12-2022 को थाना कुकदूर में दर्ज अपराध क्रमांक 91-22 धारा 379 भादवि में चोरी गई संपत्ति एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 09 जेसी 3104 के संबंध में थाना कुकदूर में विश्वनीय मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उक्त मोटर सायकल को बिक्री करने के उद्देश्य से पण्डरिया बस स्टैण्ड के आसपास घुम रहा है, कि उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कुकदूर सावन कुमार सारथी के नेतृत्व में थाना कुकदूर से टीम गठित कर सूचना तस्दीकी के लिए रवाना होकर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार संदेही नीलेश साकत निवासी नरसिंहपुर थाना पंडरिया को घेराबंदी कर पकड़ कर संदेही से पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 18.11.2022 को भाजी डोंगरी सडक किनारे खडी मोटर सायकल को एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी गयी मोटर सायकल को अपने घर भीतर छिपाकर रखना स्वीकार करने पर आरोपी के निशानदेही पर चोरी गई आरोपी के घर भीतर से चोरी गई मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को विधिसंगत् जप्त किया जाकर आरोपी नीलेश साकत पिता मानिक राम उम्र 20 साल निवासी नरसिंहपुर थाना पंडरिया को विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन पर थाना कुकदूर टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।