एक बार फिर ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekanand Airport Raipur) से एक बार फिर ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां आज सुबह दो अलग-अलग ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारी सवारी के लिए आपस में भीड़ गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है. ट्रैवल कंपनियों कर्मचारियों की इन हरकतों की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल रायपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों में से ज्यादातर दूसरी जगह जाने के लिए प्राइवेट कंपनियों की टैक्सी का उपयोग करते है. एयरपोर्ट में कई प्राइवेट ट्रैवल की टैक्सियां उपलब्ध रहती है. लेकिन बीते कुछ दिनों से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को अपनी टैक्सी में बैठाने की होड़ में विवाद की स्थति पैदा हो रही है.