अपना जिलाक्राइमछत्तीसगढ़ स्पेशलजुर्मदुर्ग ग्रामीणदुर्ग जिलाब्रेकिंग न्यूज

डिप्टी कलेक्टर का धौंस दिखाकर युवती से अवैध वसूली का प्रयास, पुलिस ने नाकेबंदी कर दो युवकों को धरा

दुर्ग। डिप्टी कलेक्टर का धौंस दिखाकर युवती से अवैध वसूली के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके पूर्व प्रेमी के साथ उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्रा ने अंजोरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसका पूर्व प्रेमी वैभव भारती ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया में अश्लील मैसेज भेज रहा था. इस पर पीड़ित युवती ने युवक का नंबर ब्लॉक कर दिया था.

बीती रात को पीड़िता जब कॉलेज के बाहर अपने दोस्तों के साथ खड़ी थी, तब उसके पास डिप्टी कलेक्टर का नेम प्लेट लगी कार आकर रुकी. कार से वैभव भारती और उसका दोस्त प्रियम जैन उतरे और युवती से एक लाख रुपए की मांग करने लगी. रकम नहीं देने पर प्रेस संबंध का खुलासा करने के साथ जान से मारने की धमकी दी.

युवक धमकी देकर निकल गए, वहीं घबराई पीड़िता ने तत्काल अंजोरा चौकी जाकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर कार को रोका, और उसमें सवार आरोपी वैभव भारती और उसके दोस्त प्रियम जैन को गिरफ्तार किया. पुलिस फिलहाल मामले की विवेचना कर रही है.

Related Articles

Back to top button