बड़ा हादसा टला: सिखरपाई-केउटगुड़ा रेललाइन पर भूस्खलन के कारण गिरी चट्टान।

कोरापुट-रायगड़ा लाइन पर सिखरपाई-केउटगुड़ा सेक्शन में भूस्खलन हो जाने से जगदलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस को सिखरपाई स्टेशन में रोक दिया गया है। भूस्खलन की खबर मिलते ही ओएचई कार को मौके के लिए रवाना किया गया, जहां बचाव कार्य शुरू किया गया।
बताया जाता है कि समलेश्वरी एक्सप्रेस जैसे ही सुरंग से निकली अचानक पेड़ों की डगाल व चट्टान पटरी पर आ गिरी। हालांकि ट्रेन की रफ्तार कम थी, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद सिखरपाई स्टेशन में यात्रियों के लिए रेलवे ने चाय-नाश्ते की व्यवस्था की।
मिली जानकारी के मुताबिक केउटगुड़ा के पास 146/16-17 में ये हादसा हुआ। इसके चलते सिखरपाई-केउटगुड़ा सेक्शन के बीच चलने वाली ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया। सीनियर डीसीएम एके त्रिपाठी ने बताया कि विशाखापट्टनम-कोरापुट के बीच चलने वाली ट्रेन को रायगड़ा में और कोरापुट-विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली ट्रेन को सिखरपाई स्टेशन में ही रोक दिया गया है।
इधर वाल्टेयर रेलमंडल ने सिखरपाई स्टेशन में यात्रियों के लिए मदद पहुंचाई, वहीं मजदूरों को लाइन क्लियर करने के काम में लगा दिया गया। रविवार रात 8 बजे तक लाइन क्लियर करने का काम जारी था।