छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

पुलिस की त्वरित कार्यवाही, सट्टा पट्टी लिखते तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग । पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में विशेष अभियान जुआ सट्टा माईनर एक्ट के अपराधों में नियंत्रण एवं अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्यवाही कर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में दिनांक 28.02.2022 को कृष्णा यादव पिता रामजी यादव उम्र 21 साल पता वृन्दा नगर चौक बोरसी के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पट्टी लिखते हुए रेड कार्यवाही कर पकडे। उनके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 23780 रु. जप्त किया गया इसी तरह मुखबिर के सूचना के आधार पर डॉग हाउस के पास ग्राम हनोदा में सूरज सिंह राजपुत पिता चन्द्र कुमार रातपुत उम्र 24 साल पता आजाद चौक कसारीडीह दुर्ग को सट्टा पट्टी लिखते 14560 रु. जुमला 38340 रू जप्त किया गया है। दोनो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है तथा अलग अलग स्थानों से भी दुष्यत उमरे पिता अरुण ऊमरे उम्र 38 साल पता कसारीडीह के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है तथा कुल 06 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Back to top button