जांजगीर-चाम्पा जिला

SECL में नौकरी लगाने के नाम पर की लाखों की ठगी, आयुर्वेद विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार…

जांजगीर. जांजगीर जिले में एक पिता-पुत्र द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। इन दोनों आरोपियों ने दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। इसके बाद उन्होंने पीड़ित से 20 लाख रुपये की ठगी की। यह रकम नगद और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से दी गई थी। पीड़ित ने ठगी का शक होते ही मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

जांजगीर के पोड़ीराछा गांव के रहने वाले पिता-पुत्र ने फर्जी नियुक्ति पत्र और ठगी के लिए नगद और ऑनलाइन राशि का इस्तेमाल किया। इस मामले में आरोपी को आयुर्वेद विभाग का कर्मचारी बताया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपी बेटा अमन राज दिवाकर अभी भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज करते हुए धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत कार्रवाई की है। यह मामला नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का एक और उदाहरण है जहां लोग भ्रष्टाचारी तत्वों के झांसे में आकर अपनी संपत्ति खो रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button