अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग जिला अस्पताल में कुछ महिलाओ ने बुजुर्ग महिला से की ठगी 

दुर्ग जिला अस्पताल में कुछ महिलाओ ने बुजुर्ग महिला से की ठगी 

तहलका न्यूज़ दुर्ग// जिला इन दिनों अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है,, लगातार आपराधिक तत्वों की सक्रियता नजर आ रही है,, दुर्ग पुलिस की नाकामी यहां पर साफ नजर आ रही है पिछले कई दिनों से दुर्ग जिला में लगातार अपराधी घटनाएं हो रही है,, ताजा मामला दुर्ग जिला अस्पताल का है जहां इलाज के लिए अपनी बेटी को लाई ग्राम बेरला की 60 वर्षीय महिला बिसाइन निषाद के साथ ठगी हुई है,, इस संबंध में वृद्ध महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी को इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराई थी इसी दौरान आज लगभग दोपहर के 2:00 बजे के करीब कुछ महिलाओं ने उसे कुछ जरूरी कागजात जमा करवाने के नाम पर बाहर बुलाकर अपनी बातों में फंसा कर उसे 5000 नगद व उसके पहने हुए जेवरातो को उससे लेकर चले गए,, घटना के कुछ देर पश्चात महिला को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई है जिसकी शिकायत उसने संबंधित थाने में की है पुलिस द्वारा मामले को पंजीबद कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button