ब्रेकिंग न्यूज:– दिनदहाड़े हुई बीच चौंका पर चाकूबाजी, गंभीर रूप से घायल हुआ गौतम – पढ़िए पूरी खबर

तहलका न्यूज दुर्ग// सिटी कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई, दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना मौके में परिजन आए थाना परिजनों का कहना है की गौतम बस स्टैंड में फल बेचकर अपना गुजारा करता था, बीते रात कुछ विवाद हुआ किंतु घर वालो के कहने पर गौतम कही नही गया, फिर गौतम को आज सुबह किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया फिर गौतम उस कॉल के कहने पर घटना स्थल पर पहुंचा और देखा की काफी लड़के लोग उसको घेरा बंदी कर उसको चाकू, रॉड, कैची से हमला कर दिया, घटना स्थल से आरोपियों के द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया, अब देखना यह है की कोतवाली पुलिस इन दिन दहाड़े घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को कब तक पकड़ पायेगी, क्या अब दुर्ग जिले में यह हालत देखने को मिल रही है कि सीटी कोतवाली थाना दुर्ग से कुछ दूरी पर शहर के बीच चौराहे पर दिन दहाड़े सब के सामने इस घटना को अज्ञात आरोपियों ने अंजाम दिया, इससे यह स्पष्ट है कि पुलिस विभाग से गुंडे बदमाश का खौफ खत्म नजर आ रहा है, फरार आरोपी की तालाश जारी है!
