अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा किया गया मिठाई एवं फल वितरण

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा किया गया मिठाई एवं फल वितरण

तहलका न्यूज़ दुर्ग// आज गोपाष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से दुर्ग पुलगांव वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वृद्ध जनों की सेवा की गई, इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के सहसंयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने बताया की गोपाष्टमी के अवसर पर गायों की सेवा करने का रिवाज है,, परंतु हम इस अवसर पर गायों की सेवा के साथ-साथ कुछ और नेक कार्य कर रहे हैं इसी कड़ी में आज उन्होंने वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को फल मिठाई का वितरण कर उनके साथ कुछ समय बिताया,, उन्होंने कहा कि इस तरह से बुजुर्गों की सेवा से बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। इस अवसर पर संगठन के महिला टीम के सभी सदस्य शशि बंछोर जी, रानी साहू जी,  पूजा सोनकर जी, सोनम यादव जी,  छाया शर्मा जी, लक्ष्मी निषाद, समाजसेवी योगेश यादव, रविंद्र जी एवं निष्ठा देवांगन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन के विभाग सह संयोजक रामलोचन(राकेश)तिवारी, रोहित, कमलेश, रोहित, आयुष, सविन, रौशन गुप्ता, गौरव जैन, रमेश दुबे, बलदाऊ साहू , गोपाल यादव, मनीष सोनकर,  प्रवीण प्रवीण सिंहा, खिमेंद्र, पवन कशेर, चमन कुंभकार, तारेंद्र साहू, दाऊ सोनकर, पंकज,आयुष , राज, डिस्को, दीपक, चिंटू, भरत यादव, नीलेश कश्यप, विकास, भरत यादव, अजय, दिनेश साहू, लखेश्वर प्रसाद, गोविन्द कसेर, चमनराज कुंभकार, लक्की बिजेवार, जितेंद्र चक्रधारी, यशवंत साहू, केदार, पिंटू,राज खरोले, प्रचंड,किशन, निखिल यादव, शंकर, शिवा, शोनु साहू, लक्की, गजेंद्र, लोकेश, दीपेश, छोटू, आदर्श, शंकर यादव, विजू, लक्की, निलेश निषाद , राहुल निषाद , गौरव निषाद , वरुण निषाद निखिल साहू, प्रोसोत्तम, विक्की , नागेश , सागर देशमुख , सागर निषाद, दीपक कमल ,करन साहू,निखिल यादव,आदि
सकल संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button