अन्य ख़बरेंदुर्ग जिला

ट्रैफिक विभाग में हेड कांस्टेबल पदस्थ मनहरण लाल महेश्वरी के सेवानिवृत्त भवानी विदाई दी गई!

तहलका न्यूज़ // ट्रैफिक पुलिस विभाग जिला दुर्ग में हेड कांस्टेबल मनहरण लाल महेश्वरी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई, साथ ही इस आयोजित कार्यक्रम में विदाई समारोह ट्रैफिक विभाग दुर्ग उप.पुलिस अधीक्षक विंदाराज सिंह ट्रैफिक विभाग भिलाई उप.पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर एवं ट्रैफिक टीआई दुर्ग संग्राम ध्रुव सहित ट्रैफिक विभाग के अन्य अधिकारी व विभागीय कर्मी उपस्थित रहे, सेवानिवृत्त मनहरण लाल महेश्वरी को गुलदस्ता एवं उपहार देकर सम्मानित किया, और उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय भविष्य की कामना की ट्रैफिक विभाग में मनहरण लाल महेश्वरी की पहली पोस्टिंग 27/12/1983 नादघाट में हेड कांस्टेबल के पद पर पहली पोस्टिंग हुए, वहीं दूसरी ओर दल्लीराजहरा में 1986 में पदस्थ हुए, आगे की ओर बढ़ते हुए, पुरानी भिलाई, भिलाई नगर में पदस्थ रहे, 2019 में हेड कांस्टेबल पर 3 वर्ष दुर्ग पदस्थ रहे, मनहरण लाल महेश्वरी ट्रैफिक विभाग में कुल 38 साल लगभग हेड कांस्टेबल पद में पदस्थ रहे, उन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सगज रहे, सुख और दुख दोनों एक दूसरे के पूरक रहे, संकट की घड़ी में अपना धैर्य बनाए रखें, और विवेकपूर्ण निर्णय लिए विदाई के बेला पर बोलते हुए, ट्रैफिक विभाग अधिकारीगण व ट्रैफिक कर्मी ने कहा कि उनसे जो प्यार मिला, और स्नेह मिला है, उसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे, उन्होंने कहा कि जिले में काम करने का क्रम में उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला सेवानिवृत्त मनहरण लाल महेश्वरी ने कहा कि सफलता के लिए इंसान को अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है,

Related Articles

Back to top button