स्वास्थ्य विभाग कबीरधाम: स्वास्थ्य दल ने त्वरित कार्रवाई की, डेंगू की संदेहास्पद मरीज अभी पुष्टि नहीं…
कबीरधाम. कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार नवीन बाजार में डेंगू से संबंधित जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने तत्काल स्वास्थ्य जांच टीम बनाकर जांच कराया गया। जिसमें नवीन बाजार क्षेत्र अंतर्गत 6 व्यक्ति रैपिड किट से जांच किए गए हैं, जिसकी पुष्टि नहीं हुई है। 2 व्यक्ति का ट्रैवल हिस्ट्री पाया गया एक रायपुर एवम् दूसरा जगदलपुर गए हुए थे। पुष्टि हेतु सैंपल जांच भेजा गया है। नवीन बाजार क्षेत्र से वर्तमान में जिले में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। प्रथम दृष्टया डेंगू जैसी स्थिति परिलक्षित नहीं हो रही है, नवीन बाजार में स्थिति नियंत्रित में है।
स्वास्थ्य दल द्वारा घर-घर जाकर लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही हैं साथ ही टेमीफोस द्वारा लार्वा सोर्स रिडक्शन गतिविधियां भी की जा रही हैं। डॉ मुखर्जी ने लोगों से अपील की है कि नियमित मच्छरदानी लगाकर सोने व घर/आसपास साफ-सफ़ाई रखने सलाह दी जा रही है।निजी चिकित्सालय/क्लीनिक से समन्वय किया जा रहा है। रोकथाम एवम् नियन्त्रण हेतु नगर पालिका से भी समन्वय किया गया।
देखिये विडियो:-