अन्य ख़बरेंदुर्ग जिला

गंज काम्प्लेक्स दुर्ग में लगी भीषण आग जानिये मामला?

तहलका न्यूज // ब्रेकिंग न्यूज दुर्ग के गंजपारा स्थित गंज कांप्लेक्स में स्थित तीन दुकान में लगी भीषण आग को बुझाने
के लिए दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची आग पर काबू पाने में लगभग 5 घंटे लगे फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है,
मौके पर दमकल के कर्मचारी आग बुझाने के लिए लगातार प्रयासरत कर रहे हैं, साथ ही आम जनता का कहना य़ह भी है की य़ह शॉर्ट सर्किट होने से हुआ है मौके पर दुर्ग सीएसपी शिल्पा साहू भी मौजूद रहीं वही कोतवाली टीम भी मौके पर पहुंच कर पब्लिक को सम्भाला ! बाईट :- दुर्ग महापौर

Related Articles

Back to top button