अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग विधायक वोरा की नजर में सिर्फ उनके बाबूजी ही सर्वोत्तम है और भारत के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी की का कोई औचित्य नहीं।

दुर्ग शहर में शहीदों का हो रहा खुलेआम अपमान और कांग्रेस प्रत्याशी बाबूजी की मूर्ति को सजाने में लगे…..

तहलका न्यूज दुर्ग// एक समय ऐसा था कि दुर्ग शहर में स्वर्गीय मोतीलाल वोरा का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता था किंतु वर्तमान स्थिति ऐसी हो गई की दुर्ग शहर के प्रमुख चौक में स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की मूर्ति लगे एवं शहर के अन्य स्थानों में स्थापित शहीदों की मूर्ति की उपेक्षा के कारण शहर की जनता इसका सारा दोष विधायक प्रत्याशी अरुण वोरा पर लगा रही है ।

इसमें कोई शक वाली बात नहीं की स्वर्गीय मोतीलाल वोरा एक कुशल राजनीति के थे और पूरे देश में उनका मान सम्मान था किंतु इस मान सम्मान को प्रदर्शित करने के फेर में स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के पुत्र और दुर्ग शहर के विधायक अरुण द्वारा शहर के चाक चौराहा पर लगे उन शहीदों की मूर्तियों की उपेक्षा का आरोप लगने लगा जिन्होंने भारत की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योग दान दिया था जिन्होंने भारत के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था आज शहर भर में विधायक अरुण वोरा अपनी उपलब्धि के रूप में राजेंद्र प्रसाद चौक में स्थापित स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की मूर्ति का फोटो डालते हैं तब उन्हें यह याद नहीं रहता की पटेल चौक में अखंड भारत के निर्माण में आम भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति अभी भी अपेक्षित एक कोने में रखी हुई है वही भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपति महात्मा गांधी की मूर्ति भी उपेक्षा का शिकार हुई है । ग्रीन चौक में भारत के वीर सपूतों जिन्होंने अपने जीवन की आहुति भारत की स्वतंत्रता के लिए दी वह भी अपेक्षित है और अपने सही सम्मान की तलाश में है। ऐसे में शहर की जनता में चर्चा का विषय है कि क्या विधायक वोरा की नजर में सिर्फ उनके बाबूजी ही सर्वोत्तम है और भारत के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी की का कोई औचित्य नहीं आज स्वर्गीय मोतीलाल वोरा भी जिन्होंने वीर सपूतों का सम्मान किया उन्हें भी कहीं ना कहीं पीड़ा हो रही होगी आज कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के पास दुर्ग शहर में अपनी स्वयं की उपलब्धि बताने के लिए खास कुछ नजर नहीं आ रहा है ऐसे में बाबूजी नहीं है इसलिए आप मुझे वोट दो और बाबूजी का सम्मान करो की राजनीति करते हुए वोट की अपील कर रहे हैं क्या आम जनता सिर्फ सहज और सरल व्यवहार देखकर दुर्ग के विकास की धीमी गति के जिम्मेदार कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा को अपना मत देगी 17 नवंबर को मतदान की तारीख है और 3 दिसंबर को परिणाम आने वाले हैं अब परिणाम ही बताया कि शहर की जनता किसे अपना आशीर्वाद मत के रूप में देती है ।

Related Articles

Back to top button