अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

तपती धूप में मनरेगा के मजदूरों को तपकर करना पड़ रहा काम

तहलका न्यूज राजनांदगांव// मनरेगा के कार्य स्थलों पर केंद्र सरकार द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के सख्त निर्देश दिए जानें के बावजूद मजदूरों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। 38 से 40 डिग्री तापमान व तेज गर्मी में मजदूरों को तपकर काम करना भारी पड़ रहा है। कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए छांव की व्यवस्था के साथ मेडिकल किट होना अनिवार्य है, लेकिन कई स्थानों पर यह सुविधा नहीं है। तेज गर्मी से राहत के लिए कार्य कर रहे मजदूरों को ओआरएस का घोल अनिवार्य तौर पर दिया जाना चाहिए, जिससे डीहाइड्रेशन या लू से बचा जा सके। राजनांदगांव जनपद के ग्राम पंचायत उपरवाह के भाठा तालाब में मनरेगा के अंतर्गत गहरीकरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए साढ़े नौ लाख स्वीकृत हुआ है। लेकिन मजदूरों के बैठने के लिए कोई छांव की व्यवस्था नहीं की गई है। यहां कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि इंजीनियर कहते हैं कि आप लोग भोजन कार्यस्थल पर ही करें, जबकि यहां पर छांव की उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मजदूरों का कड़ी धूप में काम करना स्वास्थ्य के लिए चिंतन का विषय है।

Related Articles

Back to top button