अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

रेलवे में 7951 पदों के लिए आई वैकेंसी, बिलासपुर में जूनियर इंजीनियर समेत 472 पदों पर होगी भर्ती

तहलका न्यूज बिलासपुर// रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की और कुल 7951 पदों पर भर्ती होगी। यह वैकेंसी बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई समेत 21 रेलवे जोन के लिए निकली है। बिलासपुर जोन में जूनियर इंजीनियर (जेई) समेत कुल 472 पोस्ट हैं। अन्य जोन में भी ज्यादातर पद जेई के लिए है। इसके अलावा कैमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए), कैमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट जैसे पदों पर भी भर्ती होगी। 30 जुलाई से ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। इसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

सबसे अधिक 1377 पद आरआरबी मुबंई के तहत हैं। इसी तरह कोलकाला चेन्नई, अजमेर में भी पदों की संख्या पांच सौ से अधिक है। जूनियर इंजीनियर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा यानी पॉलीटेक्निक है। इसके अलावा अन्य पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। जूनियर इंजीनियर में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, जनरल सर्विस समेत अन्य पद हैं। जानकारों का कहना है कि हर साल राज्य से करीब ढाई से तीन हजार छात्र डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करते हैं। इसके अलावा राज्य से बीई-बीटेक करने वाले की संख्या भी तीन हजार से अधिक है। इसलिए माना जा रहा है कि भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करेंगे।


यह है भर्ती प्रक्रिया : जेई समेत अन्य पदों पर दो चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोनों चरण की लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। फिर दस्तावेज सत्यापन होगा। इसके बाद मेडिकल होगा। पहले चरण की लिखित परीक्षा में 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके आधार पर दूसरे चरण की लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को शॉर्टलिस्ट होंगे। सीबीटी-1 में मैथ्स, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, साइंस से सवाल पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button