कबीरधाम विशेषकवर्धा

साइकिल के पंचर बनाने में इस्तेमाल होने वाले सुलेशन एवं अन्य केमिकल को बच्चों व नशेडीयों को बिक्री न करने दी गई समझाइस।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा साइकिल स्टोर संचालको का लिया गया बैठक।

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन में आज दिनांक-09.01.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी के द्वारा थाना सिटी कोतवाली में साइकिल स्टोर संचालकों का बैठक लेकर कबीरधाम पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे नशा के खिलाफ अभियान में अपना सहयोग प्रदान करते हुए साइकिल स्टोर में आमतौर पर पंचर बनाने के इस्तेमाल में लाये जाने वाले सुलेशन की बिक्री उन्हें ही करने कहा गया, जिन पंचर बनाने वाले छोटे दुकानदारों को वे पहले से जानते हैं, या परिचित हैं, यदि कोई नाबालिक बालक/बालिका या नशेड़ी प्रवृत्ति के व्यक्ति साइकिल स्टोर में सुलेशन की डिमांड करें तो उन्हें कदापि इस कैमिकल को ना देते हुए कबीरधाम पुलिस को सूचित करने कहा गया। उपस्थित साइकिल स्टोर संचालकों के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पूर्ण आश्वासन दिया गया। कि सुलेशन ना तो वह किसी नाबालिक बालक/ बालिकाओं को देंगे ना ही किसी नशेड़ी युवक को फिर भी यदि कोई जोर जबरदस्ती करें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस टीम को देंगे। सुलेशन के बहुत से दुष्प्रभाव होते हैं, ये केमिकल इतना हानिकारक होते है, कि इसका लगातार नशे के लिए इस्तेमाल करने से फेफड़े में सूजन आ जाती है, व हृदय, श्वास नली पर इसका सीधा दुष्प्रभाव होता है। समय पर इसका उपचार नहीं हुआ तो मौत भी हो सकती है। इसका नशा करने के बाद लोग कहीं भी घंटों स्थिर बैठे रहते हैं। चार-पांच बच्चे अगर एक जगह बैठे भी रहते हैं, तो आपस में बात तक नहीं करते। खुद में सिमटे रहते हैं। इस नशा का सेवन करने से शरीर शिथिल हो जातट है। सोचने समझने की शक्ति क्षीण हो जाती है। ऐसे में वह अनजाने में कोई भी अपराध कर सकता है। जिससे वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों को भी समस्या में डाल सकता है। जिसका विशेष ध्यान रखते हुए कबीरधाम पुलिस द्वारा अभियान चलाकर आमजनो को जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button