अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
CM भूपेश ने प्रदेश की खुशहाली के लिए लगवाए सोटे, गौरा-गौरी की पूजा में हुए शामिल

प्रदेश की खुशहाली और अनिष्ट को टालने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाया सोटा
गौरा गौरी पूजा के विसर्जन में पहुंचे हैं जजंगिरी
तहलका न्यूज दुर्ग// मान्यता है कि गौरा गौरा पूजा के मौके पर सोंटे से प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते है। बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री बघेल के हाथो पर परंपरा अनुसार सोंटे से प्रहार किया।
