अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

महादेव एप्प को केंद्र सरकार ने बैन करने का लिया फैसला, इस मामले में IPS अभिषेक पल्लव और प्रशांत अग्रवाल को जारी हुआ नोटिस

महादेव एप्प को केंद्र सरकार ने बैन करने का लिया फैसला, इस मामले में IPS अभिषेक पल्लव और प्रशांत अग्रवाल को जारी हुआ नोटिस

तहलका न्यूज़ दुर्ग// प्रदेश की सियासत में उफान लाने वाले महादेव सट्टा एप्प मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निर्देशालय ने छत्तीसगढ़ के दो भा.पु.से. अफ़सरो को इस मामले में नोटिस दिया किया है। यह नोटिस पीएमएलए 50 के तहत जारी किया गया है।

इनमे रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और कवर्धा के मौजूदा एसपी अभिषेक पल्लव का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी अभिषेक पल्लव से ईडी ने घंटो तक इस मामले में पूछताछ भी की है।

महादेव एप्प के बारे में जानिए

ईडी के अनुसार, महादेव बुक विभिन्न लाइव गेम्स जैसे पोकर और अन्य कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और अन्य में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है; यहां तक ​​कि भारत में विभिन्न चुनावों पर दांव लगाने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। महादेव बुक ऑनलाइन ऐप पर छत्तीसगढ़ सरकार की जांच चल रही है। इस ऐप में पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे गेम्स के लिए सट्टेबाजी होती है। केंद्र सरकार की तरफ से महादेव बुक ऑनलाइन समेत कुल 22 ऐप्स को बीते रविवार को बैन कर दिया गया है। ईडी की जांच के बाद केंद्र सरकार ने इन सभी ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button