कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धाछत्तीसगढ़मुंगेली

कबीरधाम जिला का गौरव: पंडरिया नगर निवासी सुश्री कुमारी नवनीत कौर बने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक


Kawardha/ पंडरिया नगर के आन, बान, और शान सुश्री नवनीत कौर पुलिस अनु विभागीय अधिकारी बालोद जिला मुख्यालय से प्रमोशन के बाद मुगेली जिला में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर छत्तीसगढ़ शासन गृह मंत्रालय के द्वारा नया दायित्व सौंपा गया है ज्ञात हो कि नवनीत कौर शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है उसके पूर्व भी अन्य विभाग में सेवा दे चुकीं है उन्होंने पूर्व में मुंगेली में अनु विभागीय पुलिस लोरमी और डी.एस.पी. के पद पर अपने दायित्व का निर्वाहन कर चुकीं है नवनीत कौर भाजपा के प्रथम अध्यक्ष पंडरिया के श्री कुलदीप सिंह छाबड़ा जी के पुत्री है उनके बड़ी बहन आर्युवेदिक मेडिकल आफिसर के पद पर है और छोटे भाई न्यायिक सिविल न्यायधीश है जो पंडरिया शहर का गौरव है उनके नये नियुक्ति और दायित्व के लिये पंडरिया के अनेको लोगों ने शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये नवरात्रि के अवसर पर नया दायित्व मिलना निश्चित रूप से शक्ति को प्रदर्शित करती है और आगे मुकाम शेष है आगे बढ़ने के लिये माँ महामाया देवी उनको और शक्ति प्रदान करें। ऐसी शुभकामनायें नगर के लोगों ने दी है।

Related Articles

Back to top button