छत्तीसगढ़ स्पेशलमानपुर-मोहला-चौकी

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी बना 29वां जिला,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन:

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को मोहला में राज्य के 29वें जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का शुभारंभ किया।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन ने भी अपना पदभार ग्रहण किया। सीएम के साथ नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के प्रथम जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन और पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार ने तस्वीर खिंचवाई। सीएम ने नवगठित जिले के शुभारंभ के मौके पर 106 करोड़ 27 लाख 95 हजार रुपए के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

 मोहला हेलीपैड पर लोगों ने अपने मुखिया के स्वागत में जमकर नारे लगाए। फूल माला और पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत हुआ। नए जिले के उद्घाटन से पहले सीएम भूपेश बघेल ने छुरिया माता के भी दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर नए जिले के विकास, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

कलेक्टोरेट परिसर में उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। फीता काटकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टोरेट व एसपी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट कार्यालय निरीक्षण भी किया। उद्घाटन के एक दिन पहले ही गुरुवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में कलेक्टर की पदस्थापना की गई है। येदुवल्ली अक्षय कुमार नवगठित जिले के पहले एसपी होंगे।  दोनों अफसर अभी वहां विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के रूप में पदस्थ हैं।

एक किलोमीटर से अधिक लंबे रोड शो में जगह-जगह पर छत्तीसगढ़ की परंपरा और लोक संस्कृति की झलक दिखाई पड़ रही है। पंथी, कर्मा जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ जिले की जनता ‌ने अपना उत्साह जाहिर कर रही है। जिलेवासियों में हर जगह जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ रहा है। सीएम भूपेश बघेल को स्थानीय वनोपज जैसे कोदो, कुटकी, रागी, हर्रा-बहेरा से तौला गया।

मोहला-मानपुर-चौकी: राजनांदगांव जिले के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों को मिलाकर ये जिला बना है। दो विधानसभा सीटे खुज्जी और मोहला-मानपुर इसमें आएंगी। दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। अगले चुनाव में कांग्रेस इसे उपलब्धि के तौर पर जोड़ना चाहती है, ठीक वैसे ही जैसे गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को जिला बनाने के बाद चुनाव में हुआ था। अम्बागढ़ चौकी मुख्यालय नहीं बना तो भाजपा चौकी क्षेत्र में इसे मुद्दा बनाकर कम से कम खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में नुकसान कर सकती है

Related Articles

Back to top button