रायपुर जिला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर, आज पहुंचेंगे रायपुर, कल दो विधानसभा में लेंगे चुनावी सभा…
रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. शाह आज रात को रायपुर पहुंचेंगे और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे. गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. उनके आगमन की तैयारी शुरू कर दी है.
अमित शाह कल जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. दो विधानसभाओं में सभाएं लेंगे. वहीं 3 विधानसभाओं में रोड शो करेंगे. 15 नवंबर को भी अमित शाह का दौरा संभावित है.