अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
त्यौहारी सीजन के चलते बाजार में नज़र आया अव्यवस्था का आलम,
त्यौहारी सीजन के चलते बाजार में नज़र आया अव्यवस्था का आलम,

त्यौहार के चलते बाजार की व्यवस्था हुई लचर, ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के चलते लोग हो रहे परेशान
तहलका न्यूज़ दुर्ग// आगामी त्यौहार के सीजन को देखते हुए दुर्ग में ट्रैफिक व्यवस्था लचर नजर आई, वही दुर्ग के इंदिरा मार्केट में लगी दुकानों के साथ ही ई रिक्शा और वाहनों चालकों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी नजर आई, इसके साथ ही ना तो इस जगह पर कोई ट्रैफिक पुलिस का जवान नजर आ रहा है और ना ही ई रिक्शा पर लगाम लगाने कोई पहल की जा रही है नतीजन जो बाजार या इस मार्ग से गुजरने वाले आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।




