छत्तीसगढ़ स्पेशलबेमेतरा जिला

नाले में डूबने से सगी बहनों की मौत, गांव में परसा मातम

बेमेतरा: नाले में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बच्चियां नहाने के लिए गई थीं, जिसके बाद घर वापस नहीं लौटी। दोनों बच्चियों की उम्र 7 और 5 वर्ष है। मामला चंदनु थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों बहनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी अनुसार ग्राम रूसे में 7 वर्षीय बच्ची शीतल साहू अपनी 5 साल की बहन दीपिका साहू के साथ नाले में नहाने के लिए गई थी। दोनों जब बहुत देर तक घर वापस नहीं लौटीं, तो परिजन उन्हें ढूंढने के लिए निकले। परिजनों ने नाले और आसपास के स्थानों पर उनकी तलाश की।

शाम 4 बजे करीब दोनों बच्चियों के शव को नाले में देखा गया। गांववालों और परिजनों ने नाले में कूदकर शवों को बाहर निकाला। बच्चियों की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शासकीय अस्पताल नवागढ़ में पोस्टमॉर्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है

Related Articles

Back to top button