बलरामपुर

पुलिस ने बरामद किया कोडेक्स वायर का जखीरा, साथ अवैध परिवहन करने पर 2 आरोपियों गिरफ्तार करने के साथ ट्रक को जब्त किया

बलरामपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चल रही सघन जांच के दौरान बलगी पुलिस ने विस्फोट में इस्तेमाल किए जाने वाले अपेक्स डी कोडेक्स वायर का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने कोडेक्स वायर के साथ अवैध परिवहन करने पर 2 आरोपियों गिरफ्तार करने के साथ ट्रक को जब्त किया है. जब्त सामग्री की कीमत 17 लाख आंकी गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौकी बलंगी के सामने लगे बेरियर में वाहन चेंकिग के दौरान वाड्रफनगर की ओर से आ रहे आइसर ट्रक क्रमांक टीएस. 30 टी 0700 को रोका गया. वाहन चालक ने अपना नाम तेलंगाना निवासी राजकुमारा स्वामी गौड जनागामा पिता राजामौली गौड (36 वर्ष) और परिचालन ने अपना नाम झारखंड निवासी गांधी कुमार यादव पिता भुनेश्वर यादव (24 वर्ष) बताया. वाहन चेकिंग के दौरान ट्राली में विस्फोटक सामग्री- APEX D CORD – II कोडेक्स वायर होना पाया गया.

Related Articles

Back to top button